Ind vs Eng 2nd ODI: Team India look to seal series, face england in Pune | वनइंडिया हिंदी

2021-03-25 52

India came back from the 1st ODI against England with a mixed bag. The comprehensive 66-run win was a confidence booster but injuries to Shreyas Iyer and Rohit Sharma complicated matters. However, this will be a chance for Suryakumar Yadav to make an impact. After a wonderful T20I debut against England, the Mumbai batsman is set to be included in India’s playing XI for the 2nd ODI on Friday.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार 26 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम को दूसरे वनडे मैच के लिए कम से कम एक बदलाव जरूर करना होगा, क्योंकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की स्थिति में भारतीय टीम के पास मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत और पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

#IndvsEng #2ndODI #MatchPreview